Monday, 9 January 2017

Sachin Pilot protested against demonetisation by beating thali

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अाज महिला कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार की नोटबंदी के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर उपस्थित महिलाओं का हौसला बढ़ाया। पायलट ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भाजपा सरकार के खिलाफ एक मुहिम शुरू की गई है जिसके तहत् आज राजस्थान के सभी जिलों में सरकार की नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किये गये हैं।

बेरोजगारी के कारण गरीब लोगों को काफी परेशानी

पायलट का कहना है कि नोटबंदी के कारण महिलाओं की बचत की राशि बैंकों में जमा होने से टैक्स के दायरे में आ गयी है तथा गरीब परिवारों के लिए जीवनयापन मुश्किल हो गया है। देशभर में एक करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गये है। महिलाओं को बैंकों एवं एटीएम में पैसा उपलब्ध नहीं होने के कारण घर खर्च चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की फीस जमा करवाने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगारी के कारण गरीब लोगों के चूल्हे तक नहीं जल रहे हैं। बच्चियों की शादियां तक स्थगित करनी पड़ी है। सरकार की इस नीति ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में तो हालात और भी चिंताजनक है।

Read More

No comments:

Post a Comment